डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डिहरी अनुमण्डल विधिज्ञ संघ के प्रांगण में संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री उमाशंकर पाण्डेय उर्फ मुटुर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार (16 मार्च) को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के वरीय अधिवक्ता श्री श्याम मनोहर चौबे की पत्नी की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन एख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। शोक सभा में अधिवक्ता मुनमुन पाण्डेय, प्रवीण दुबे, कमल सिन्हा, मनीषा दुबे, अंकिता कुमारी, हिमांशु पाण्डेय, नमोनारायण, सुनील वर्मा, कमलेश कुमार, अजय कुमार, देवनाथ सिंह, रंजीत दुबे, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह, विनोद सिंह, रामनाथ राम, उमेश यादव, अभय दुबे, नीरज चतुर्वेदी, कन्हैया मिश्रा, अरविन्द पाण्डेय, मुन्ना दुबे, चंद्रिका राम, अनु कुमारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।