डिजीटल टीम, नई दिल्ली। सामाजिक और स्वंयसेवी संस्थानों में काम करने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन देने में प्राथमिकता देने की मांग पर नीति आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इसपर अमल करने का निवेदन किया है। नीति आयोग के डिप्टी एडवाइजर ने एक आधिकारिक पत्र में कहा है कि प्रयास नामक प्रतिष्ठित एनजीओ के सचिव आमोद के कंठ के अलावा अन्य सामाजिक संस्थानों के अनुरोध पर नीति आयोग ने इस तरह का हस्तक्षेप किया है। आयोग के अधिकारी ने अपने पत्र में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इसे जल्द करने का निवेदन किया है।
नीति आयोग के लिखे पत्र का बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय ने स्वागत करते हुए कहा है कि इससे विषम परिस्थिति में काम करने वाले अग्रणी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल के दौरान देश के हर तबके के साथ साथ सामाजिक संगठनों ने काफी मेहनत की और आम लोगों के हितों का ख्याल रखा। ऐसी पहल से उनकी सुरक्षा सुनिश्टित हो सकेगी।