डेहरी आन सोन (रोहतास )। जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी-ऑन-सोन स्थित महिला पुलिस थाने में एचएचओ के तौर पर अनि माधुरी कुमारी का पदस्थापन किया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में क्राइम कंट्रोल और अनुसंधार की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अधिकारियों के कार्य की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में
महिला थाना की थानाध्यक्ष के पद पर अनि माधुरी कुमारी को पदस्थापित किया गया है । इसके साथ ही चार पुलिस अधिकारियो को बुधवार को स्थानान्तरित व पदस्थापित किया गया है । एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियो को थानों में कार्य करने से मुक्त किया जाएगा । एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाने में पदस्थापित अ नि उपेंद्र नारायण यादव को भानस ओपी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही भानस ओपी के प्रभारी सुभाष कुमार को नासरीगंज थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।अनि धर्मेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र से सासाराम नगर थाना के अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है। इन सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापित स्थल पर योगदान का निर्देश जिला पुलिस के मुखिया ने जारी किया है।
रोहतास जिला महिला थाना की नई SHO बनी माधुरी कुमारी, तीन अन्य अफसरों का भी हुआ पदस्थापन
Leave a comment