डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भारतीय जीवन बीमा निगम डेहरी शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों ने गुरुवार (18 मार्च) को एक दिवसीय हड़ताल किया। इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से कई मांगों को पूरा करने की मांग की। जिनमें 1 अगस्त 2017 से लंबित वेतन बढ़ोतरी समझौते को जल्द पूरा करने, निगम के शेय रो हाजार में सुचीबद्ध करने के निर्णय को रद्द करने के अलावा सार्वजनिक उपक्रमों को नहीं रद्द करने की मांग शामिल रही। हड़तालियों का कहना है कि उनकी मांग ने मानने पर वो लगातार आंदोलन करते रहेंगे। इस हड़ताल में बीमा निगम से संबंधित कई संगठनों की सहभागिता रही। जिनमें क्वलास वन अधिकारियों का संगठन, विकास अधिकारियों का संगठन के अलावा एआईआईईए और ऑल इंडिया एलआईसी इम्पलाई फेडरेशन शामिल है।
इस दौरान शाखा प्रबंधक संजय कुमार, शाखा प्रबंधक (विक्रय) मोहम्मद असलम, विकास अधिकारी कुलेंद्र राम, विकास कुमार, सुबोध कांत सिंहा, ललन प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, चंदन कुमार सिंह, राजेश कुमार, बिहारी लाल सिंह, अनुरंजन सिंह, संजय कुमार, निवेदिता कुमारी, अमरेश कुमार, अनमोल प्रभाकर, विवेक कुमार मौजूद रहे।