नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के नावाडीह खुर्द गांव के सीमप सोन डीला के खेत में 55 साल के सरयु चौधरी का शव गुरुवार को ग्रामीणों ने देखा। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूत्रों का कहना है कि मृतक सोनडीला में एक झोपड़ी में रहकर खेती करता था। उसने सोमवार को अपने परिचित लोगों से फोन कर संपर्क किया था। लेकिन सोमवार से वो अपनी झोपड़ी से गायब बताया जा रहा है। अपने झोपड़ी से 50 मीटर की दूरी पर उसका शव बरामद किया गया है। सूत्रों का कहना है कि मृतक के शव के पास शव के पास जहरीला सामग्री व थाली सतुआ भी मिला है। मामला हत्या या आत्महत्या का है यह पुलिस जांच के बाद साफ हो सकेगा। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी।