डेहरी आन सोन (रोहतास ). रोहतास पुलिस का अपराधियों, फरारिओ व शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. बुधवार तक इस अभियान के दौरान पिछले 12 घण्टो में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसमें अपराधी, फरारी और शराब तस्कर शामिल हैं. रोहतास एसपी के अनुसार, जिले के कई थानों में 12 वारंट और दो कुर्की का भी निष्पादन किया हता है. इसके अलावा देशी और विदेशी शराब, शराब की खाली बोतलें और ट्रैक्टर बरामद किया गया है. एसपी ने जिला पुलिस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 20 वाहनों से करीब 13500 रुपए की राशि बतौर जुर्माना वसूला गया है. बिक्रमगंज पुलिस ने एक कांड के अभियुक्त भानु यादव को संझौली थाना के बैरी टोला से गिरफ्तार किया । जबकि डेहरी नगर थाना की पुलिस ने न्यू डिलियां से एक अपराधी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं, कछवा पुलिस ने रामपुर बरेहता गांव से एक वरन्टी इंदु देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।