डेहरी आन सोन (रोहतास )। रोहतास पुलिस का अपराधियों, वारंटियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इन सभी पर आपराधिक मामले, शराब आदि के मामले दर्ज है। गिरफ्तार लोगों में फरारी भी शामिल है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि चार वारंट और दो कुर्की का भी निष्पादन किया गया। इसके अलावा 75 लीटर देशी शराब के अलावा 10725 लीटर विदेशी ,एक पैकिंग मशीन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी शनिवार को मीडियाकर्मियों को शुक्रवार को डेहरी में दी । ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर 11 वाहनों से करीब 11500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। एसपी ने यह भी बताया कि डालमियानगर के न्यू सिधौली में एक शराब पैकिंग कारखाना का खुलासा हुआ है। एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसके अलावा जिले के इंद्रपूरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर के रहने वाले प्रेम कुमार को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।