डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। रोहतास के पुलिस कप्तान और 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के आदेशानुसार नक्सलियों तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसएसबी को बहुत बड़ी कामयाबी मिली। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डेहरी पुलिस व बडी पी थाना शिव सागर थाना के साथ नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें डेहरी ऑन सोन के बालू घाट ऑफिस से कुख्यात हार्डकोर नक्सली सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि कुख्यात हार्डकोर नक्सली सुनील यादव जो थाना बड्डी ग्राम आलमपुर शिवसागर जिला रोहतास का रहने वाला है। नक्सली सुनील यादव बड्डी ओपी तथा शिव सागर में कांड संख्या 167/16 मे वांछित नक्सली सुनील यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर जिले में सरकारी कार्यों में बाधा डाली वह कार्यों में लगे ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर जंगल में ले गए थे। गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली सुनील यादव बालू घाट ऑफिस डेहरी ऑन सोन के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है तथा बिहार झारखंड में अपने गिरोह को काफी सक्रिय करना चाह रहा है। लेवी वसूलने की तैयारी में लगा हुआ है।
भागने के प्रयास में पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा
जानकारी मिलने के बाद असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ और डेहरी पुलिस बड्डी यूपी थाना शिव सागर ने अपने बल के साथ बालू घाट ऑफिस पहुंचे और चारों ओर से घेर लिया। नक्सली सुनील यादव एसएसबी पुलिस बल के जवानों को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया परंतु एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया । पूछताछ के दौरान नक्सली ने कई अहम जानकारी दी । जिससे आगे के अभियान में काफी मदद मिलेगी साथ में कुछ महत्वपूर्ण नक्सलियों के नाम भी बताएं जिसका पिछला अपराधिक इतिहास भी ढूंढा जा रहा है तथा नक्सल गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है ।
एसएसबी चला रही नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान
एसएसबी द्वारा जिले में लगातार नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसी के क्रम में इसी साल तीन कुख्यात हार्डकोर नक्सली संजय पासवान वीरेंद्र सिंह खरवार तथा काशी राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसएसबी नक्सल विरोधी अभियान के अलावे जनकल्याणकारी कार्यों को भी कर रही है ।इसी माह में एसएसबी के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान का शुभारंभ सासाराम के सांसद छेदी पासवान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कोटा में किया गया था साथ ही सामाजिक चेतना अभियान के तहत मेगा स्पोर्ट्स का आयोजन मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा फिल्म दिखाई गई थी । उन्होंने कहा कि एसएसबी आगे भी जन कल्याण कार्यों को जिले में करती रहेगी जिससे जिले की जनता को लाभ पहुंच सके।