डिजीटल टीम, पटना। राजधानी पटना में स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (एसएसवीएएसएस) की ओर से तीन दिवसीय ज्वेलरी एक्जीविशन का शुभारंभ राजधानी के होटल पाटलीपुत्रा एक्सजोरर्टिका में हुआ। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्ण उद्योग का देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान होता है और इससे देश का आर्थिक पक्ष मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण आभूषण एक ऐसी बस्तु है जिसे सुख का शृंगार व विपत्ती का आहार कहा जाता है। श्री सिन्हा ने कहा कि ज्वेलरी के प्रति महिलाओं का विशेष लगाव होता है और यह हमारे महिलाओं को आकर्षक बनाता है। उन्होंने बार से आये स्वर्ण व्यावसायियों को आश्वस्त किया कि वे यहां निश्चिंत होकर अपने व्यापार को बढ़ाने का काम करें सरकार आपको उचित सहयोग करेगी।
डेहरी विधानसभा के दिग्गज नेता रिंकु सोनी ने विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित
इस दौरान डेहरी विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेता और व्यवसाईंयों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करने वाले जीतेंद्र कुमार उर्फ रिंकु सोनी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों को कहा कि वर्तमान सरकार स्वर्ण व्यवसाईयों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। कोरोना संकट के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन अब परिस्थितियां बदलने लगी है। उन्होंने कहा कि संकट के बाद का दौर और नया साल पूरे बिहार और देश के स्वर्ण व्यवसाईयों के लिए काफी सकारात्मक रहने वाला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार भी व्यवसाइयों के हित और सरोकार के लिए चिंतिंत है। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के साथ साथ प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा के लिए भी सार्थक पहल कर रही है।
दस वर्षों से हो रहा राजधानी पटना में आयोजन
कार्यक्रम के आयोजक व एसएसवीएएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि उनके प्रयास से बिहार के ज्वेलरी कारोबारियों की सुविधा के लिए लगातार दस वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के स्वर्ण व्यावसायी यहां आकर इस व्यापार को नया रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल कोराना संक्रमण की वजह से प्रदर्शनी के आयोजन में कई तरह की सावधानियां बरती जा रही है जिसमें कोरोना गाइडलालन का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग मास्क व सैनेटायजर की व्यवस्था की गयी है।
100 के ज्यादा स्वर्ण उद्यमियों ने लिया भाग
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली, जयपुर, सूरत, राजकोट,मेरठ, कश्मीर,कोयम्बटूर, चिन्नईख् हैइराबाद, मुंबई,बैंगलोर सहित कई प्रदेशों से 100 से अधिक स्वर्ण उद्यमियों ने भाग लेकर आयोजन का सफल बनाया है। मेले में मुंबई से आये व्यावसायियों ने अपना कोरोना निगेटिव का प्रमाण आयोजन को दिया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केवल व्यापारियों को ही प्रदर्शनी में बुलाया गया है वे इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वर्ण उद्योग के क्षेत्र में नये उत्पाद व डिजाइन का अवलोकन कर रहे हैं। कार्यक्रम में डेहरी से एनडीए प्रत्याशी रिंकु सोनी,समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश कुमार, विक्रमादित्य प्रसाद, अमित वर्मा व अमरजीत वर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।