![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
रोहतास पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान 9 को किया गिरफ्तार, 110 वाहनों की हुई जांच
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने शनिवार को अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 9 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष भारती ने रविवार को डेहरी में मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के अलावा एक अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान जिले में 110 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण चार वाहनों से करीब 2500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा मास्क नहीं पहनने के कारण सात व्यक्तियों से 350 रुपए जुर्माना लिया गया। एसपी ने बताया कि अमझोर में शराब तस्करी के मामले में आरोपी संतोष राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बड़हरी ओपी के इसी तरह के मामले में विदेशी शराब बरामद किया गया। एसपी के अनुसार, रोहतास थाना के मध् निषेध मामले में तुंबा के रहने वाले गुलफार हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)