डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सासाराम नगर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते 6 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी एसपी आशीष भारती ने रविवार को मीडियाकर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज इलाके में मनोज पांडेय के घर अपराधियों के डकैती करने की योजना बनाने की जानकारी मिली। जिसके बाद रोहतास एसपी ने नगर थाना क्षेत्र के एसएचओ के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजा गया। पुलिस छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक बालक को संबंधित धाराओं में निरुद्ध किया गया है। एसपी के अनुसार, हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि सासाराम नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से एक अपराधी सुजीत कुमार वर्मा शिवसागर और दरिगांव थाने में दो मामले में मामला दर्ज है। जबकि एक अन्य आरोपी राहुल कुमार सिंह दरिगांव थाना क्षेत्र में डकैती मामले में फरार चल रहा था। एसपी के अनुसार, अन्य अपराधियों के भी आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार वर्मा (30), सिकेश रंजन तिवारी उर्फ झुना (20), राहुल कुमार सिंह (19), सरोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार शामिल है। एसपी के अनुसार, इस मामले में एक किशोर को विधि विरुद्ध शामिल होने पर मामला दर्ज है। एसपी के अनुसार, आरोपियों के पास एक दो नाली देशी कट्टा, सात 315 बोर की गोली, 1 मेड इन चाइना नकली डम्मी 9 एमएम पिस्टल, एक पिस्टल का मैग्जीन, एक लैपटॉप, 11 मोबाइल, 12 ताल का बंडल, तीन मोटरसाइकिल, 50000 रुपए नगद के अलावा दो लेंस बरामद किया गया है।