डेहरी (रोहतास)।कोरोना संक्रमणकाल में अधिकांश लंबित कार्यो को लगभग पूरा कर लिया गया है।बहुत जल्द चिरैला स्टेशन से लेकर गंजख्वाजा तक फ्रेंट कॉरिडोर का भी काम पूरा हो जाएगा। रेल पटरी व सिंग्नल को आधुनिक कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जा रहा है। जबकि 2024 तक धनबाद से लेकर पीडीडीयू जंक्शन तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ट्रेनों को चलाये जाने की तैयारी चल रही है। उक्त बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सासाराम स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े रेलवे यार्ड डीडीयू को आधुनिक बनाएं जाने का काम चल रहा है। आरआरआई,रेल पटरी, व यार्ड की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं।
डीडीयू रेल मंडल में तेजी से विकास स॔बंधी उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं।सुधारात्मक उपायों के बल पर ही 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जा रहा है। अब तैयारी है कि 2024 तक 160 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेनों को चलाया जाय। महाप्रबंधक ने सासाराम स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधा, सर्कुलेटिंग एरिया,पैदल उपरी पुल, यात्री सुरक्षा तथा संरक्षा का गहन निरीक्षण के साथ साथ कोरोना संक्रमण के लिए किए गए निरोगधात्मक उपायों का भी मुआयना किया। महाप्रबंधक आज पटना से गया, गया से सासाराम तथा सासाराम स्टेशन से आरा तक विंडो निरीक्षण भी किए।
निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री बृजेश कुमार तथा डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय,वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय)बृजेश कुमार यादव, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सुधांशु रंजन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रुपेश कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष मिश्रा, मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता श्री अमित कुमार मीणा , वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) श्री एच सी यादव, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) श्री के सी यादव, वरीय मंडल अभियंता श्री सुनील कुमार, वरीय मंडल अभियंता श्री अभिषेक साव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
रेलयूनियन ने सौंपा मांग पत्र।
रेलवे से मान्यता प्राप्त रेल संग़ठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन डेहरी ने रेलकर्मियों के विभिन्न मांगों को लेकर महाप्रबंधक को ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा ,एस पी सिंह एवं वीरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा तथा बीडी सेक्शन में स्टॉप स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू करने, 2800ग्रेड वाले ट्रैकमेनटेनर को कीमैन की जिम्मेदारी देने, जर्जर रेलआवासो का जीणोद्धार करने, आवास कमिटी की नियमित बैठक कराने,सोननगर हॉस्पिटल में डॉक्टर की नियमित पोस्टिंग करने, सभी विभागों के रेलकर्मियों को बैंचिंग ऑफ स्टेज का लाभ देने, मुठानी स्टेशन पर गैंगहॉट बनाने,इंजीनियरिंग विभाग में 2400ग्रेड का वरीयता सूची प्रकाशित करने , सभी विभागों में ऐलडीसी परीक्षा का आयोजन करने ,गेटमैन की डयूटी 8घंटा करने, सभी विभागों के एलडीसीई परीक्षा में ट्रैकमेनटेनरो को मौका देने की मांग की। जिस पर महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया।
इस शिष्टमंडल में युवा ईसीआरकेयू के अध्यक्ष प्रमोद रंजन तिवारी,कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा, रितेश कुमार ट्रैकमेनटेनर, रमेशचन्द्र, अजय कुमार, ए के सिंहा ,कार्यकारी अध्यक्ष विजय बहादुर, ईसीआरकेयू अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, अमरेश कुमार, प्रमोद यादव, प्रफूल कुमार, देवकुमार राम ट्रैकमैन, संजय कुमार, दिनेश प्रसाद, मृदुला कुमारी शामिल थे