डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास पुलिस और जिला प्रशासन का अवैध खनन और ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को 35 ट्रक, एक हाईवा, तीन ट्रैक्टर और 20 खाली ट्रकों को जप्त किया गया है। काराकाट थाना द्वारा अवैध रुप से ओभर लोड 14 चक्का वाले बालू लदे 10 ट्रक, 12 चक्के वाले 6 ट्रक, 10 चक्के वाले तीन ट्रक, जप्त किए गए हैं। इसके अलावा नासरीगंज थाना द्वरा कुल 26 गाड़िया जप्त की गई। जिसमें 14 चक्का वाले ट्रक, 12 चक्के वाले तीन ट्रक, बीस खाली ट्रक शामिल हैं। एसपी आशीष भारती ने कहा कि इन सभी पर पुलिस नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कर रहा है।
एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों को इस संबंध में किसी भी तरह की गुप्त सूचना दी जा सकती है। वरीय अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। एसपी के अनुसार, डिहरी थाना द्वारा अवैध खनन में गिरफ्तार अभियुक्तों और जप्त किए गए वाहनों के खिलाफ डिहरी में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।