डेहरी ऑन सोन। मध्य विद्यालय शिवगंज में सोमवार को बिहार राज्य के 109 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से बिहार स्थापना दिवस समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों को माननीय नीतीश कुमार जी के द्वारा भेजे गए संदेश पत्र को पढ़ाने का कार्य किया गया तत्पश्चात छात्रों को संकल्प दिलाने का कार्य विद्यालय के वरीय शिक्षिका चंचला द्विवेदी के द्वारा किया गया ।उसके पश्चात विद्यालय में गतिविधियों के तहत गीत संगीत रंगोली का कार्यक्रम किया गया एवं संध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कक्षा 6 के छात्र अध्यक्ष गोपाल के द्वारा हम नन्हे राही के रूप में एक बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई एवं मधुमेह गोपाल के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध करने का कार्य किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बापू के आदर्शो को जीवन में अपनाना होगा एवं जल जीवन हरियाली और पेड़ पौधे एवं जीव जंतुओं की रक्षा करनी होगी और अपने जमीन से जुड़े रहकर समाज के बेहतरी के लिए काम करेंगे बच्चों की उन्नति से ही माता-पिता को खुशी होगी और हमारा बिहार आगे बढ़ेगा इसके साथ साथ हमें एक दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की भाव रखनी होगी ।आज बिहार दिवस के साथ-साथ विश्व जल दिवस भी है हमें पर्यावरण के संकल्प के साथ साथ जल का भी संरक्षण करना होगा क्योंकि जल ही जीवन है जल के बगैर जीवन संभव नहीं है प्रधानाध्यापक ने बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं माता-पिता को अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों में उत्साह एवं खुशियां दिखी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका चिंतामणि नसरीन उपस्थित थी । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के स्नातक विज्ञान शिक्षक गोपाल जी प्रसाद ने भजन गाकर सभी के मन को मोह लिया। मौके पर संकुल संसाधन केंद्र के संबंध में तनवीर अख्तर मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर बिहार दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी के प्रांगण में शिक्षा सेवक शशि कुमार की अध्यक्षता में बिहार का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बिहार की गौरव गथाओं एवं विरासत के बारे में बताया गया है। इस मौके पर तारा कुमारी ददन सोनी संजय कुमार तनवीर अख्तर सहित कई अन्य अनुपस्थित थे।