नौहट्टा संवाददाता, रोहतास। नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में होलिका दहन, होली और शब ए बरात के पहले सोमवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान बीडीओ अनुराग आदित्य मौजूद थे। बीडीओ ने लोगों को कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में सभी लोग त्योहार मनाए इसके लिए हमे सजग रहना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अभी पूरी तरह नहीं टला है। इस लिए बेहतर होगा कि त्योहार मनाने के दौरान कही भी भीड़ भाड़ नहीं लगे। उन्होंने कहा कि भीड़ लगाकर डीजे बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डीजे जब्त कर लिया जाएगा।
बीडीओ ने कहा कि टीकाकरण के समय भी आम लोग इसके लिए जागरुक रहे। उन्होंने कहा कि जिनकी भी उम्र 60 साल से उपर है वो निश्चित तौर पर वैक्सीनेशन कराएं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने साफ कर दिया कि होली के मौके पर मिलन समारोह मनाने या किसी भी तरह के सामुहिक आयोजन पर रोक जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर घूमने के अलावा सैनेटाइजर का इस्तेमाल निश्चित तौर पर करें। मौके पर सरपंच संजय कुमार, सीओ ब्रजबिहारी कुमार थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, मुखिया नागेंद्र पटेल, बलराम सिंह, नबी अहमद पद्युम प्रसाद राजेश्वर प्रसाद, देवनंदन महतो दयाशंकर, अरूण पांडेय,बुधन राजवंशी, मुन्नीलाल गुप्ता, कृष्णा मेंहता, विश्राम सिंह, अयोध्या चौधरी कल्टु पांडेय प्रमोद कुमार आदि थे।