डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आग लगने के बाद इस तरह बचाए अपनी जान, आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कौन से कदम है उठाने। इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अग्निशमन विभाग ने मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन डालमियानगर के त्रिलोकी नगर में किया। इस दौरान आपातकालीन परिस्थिति में खुद को बचाने के उपाए सुझाए गए। इस कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग के जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी रश्मि रोहतास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अग्निशामालय डिहरी के पदाधिकरी और कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। जिला समादेष्टा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बचाव के बेहतर विकल्प की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान विभाग के अधिकारियों के थाना अध्यक्ष डालमियानगर गौतम कुमार राम, अनिल तिवारी, रोहन प्रसाद यादव, अजीत कुमार, मोहित देवेंद्र गुड्डू और वार्ड पार्षद रितु कुमारी, दिनेश उपाध्याय भी मौजूद रहे।