डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पूर्व मंत्री गिरीश मिश्र के पोते संजीव के हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई पूरी की गई। एसपी आशीष भारती के अनुसार, 27 फरवरी जिले के परसथुआ में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में कई धाराओं में मामला दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही थी। एसपी के अनुसार, आर्म्स एक्ट औऱ कई अन्य मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों चुन्नु राय और निरंजर राय जो कैमूर जिले के कुदरा थाना के सलथुआ गांव के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की जप्ती तामिला कराया गया है। इस दौरान सासाराम के एसडीपीओ, कुदरा अंचल के सीओ, कोचस, कुदरा और परसथुआ ओपी की उपस्थिति में पुलिस ने इस कार्रवाई को पूरा किया। एसपी के अनुसार, इस मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। जबकि एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है।