डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में पांच साल पहले किशोरी से दुराचार के अभियुक्त को दस साल के कैद की सजा सुनाई गई है। सासाराम के अपर जिला जज छह धृति जसलीन शर्मा की विशेष एक्सक्लूसिव पॉकसो अदालत ने इस मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने दुराचारी धनजी नोनिया को दस साल के कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्त पर 15 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार को विक्टिम कंपेनसेशन एक्ट के तहत एक महिने के अंदर पीड़िता को यह मुआवजा देने का आदेश दिया गया है। स्पेशल पीपी शाहिना कमर ने मीडिया को बताया कि साल 2016 के जनवरी महीने में इंटर की छात्रा अपने कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान अभियुक्त ने उसका अपहरण कर बाद में इस कुकृत्य को अंजाम दिया था। स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अभियुक्त को इस मामले में दोषी पाया। जिसके बाद उसेव सजा सुनाई गई।