डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के धर्मपुरा सहायक थानातर्गत अज्ञात अपराधियों ने मुर्गी ढो़ने वाले पिकअप भान को चालक के छिन कर फरार हो गए थे। रोहतास एसपी ने इस मामले में त्वरीत कार्रवाई का निर्देश दिया था। सघर वाहन चेकिंग के दौरान काराकाट में इस वाहन को छोड़ अपराधी भाग खड़े हुए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि सासाराम सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने रविवार को एक ट्रक चोरी कर ली थी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था।
रोहतास एसपी ने इस मामले में त्वरीत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में किया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए बिहार यूपी सीमा के चंदौली जिले के इलिया थाना के सहयोग से इस ट्रक को बरामद कर लिया है। इस मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इन अपराधियों के क्राइम हिस्ट्री की जानकारी ले रही है। गिरफ्तार अपराधी कैमूर जिले के रहने वाले हैं। जिनमें कौसर अली, शरीफ खलीपा, जिसान खान उर्फ बौना और सोनु कुरैशी शामिल हैं।
इनमें से एक अपराधी कौसर अली के खिलाफ यूपी के चंदौली जिले के चकिया थाना में गौ वध अधिनियम और पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। जबकि दूसरे आरोपी के खिलाफ इसी थाने में गौ वध, पशु क्रुरता और आवकारी अधिनियम में मामला दर्ज है। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जिला पुलिस लगातार सक्रिय है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। सासाराम मुफस्सिल थानामें वीणा सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था।