मदन कुमार, सासाराम। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, रोहतास की एक बैठक का आयोजन रविवार को संघ भवन सासाराम में जिलाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधाकारी मौजूद रहे। इस दौरान सर्वस्ममति से संघ का सदस्यता अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को संगठन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य संगठन के निर्देश पर प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय संगठन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति, वित्तीय उन्नयन और उतक्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधनाध्यापकों की स्थिति को साफ करने के लिए संघ का प्रतिनिदिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेगा। बैठक में अखिलेश्वर कुमार सिंह, राजीव रंजन पांडेय, हरिहर शर्मा, शिवदत्त सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामजी सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।