डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलकप पंचायत एवं रसूलपुर पंचायत के मध्य स्थित सड़क का शिलान्यास खुजरी ग्राम में जिला पार्षद आरती गुप्ता द्वारा किया गया इस सड़क को बनाने की लागत राशि 6 लाख 83800 रुपए 13वीं वित्त आयोग मद द्वारा अनुशंसित है । आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला पार्षद आरती गुप्ता द्वारा नारियल फोड़ते हुये फीता काटकर किया गया। यह पीसीसी सड़क से दोनों पंचायतों के लोगों और आधा दर्जनों गांवो को सड़क से जोड़ने में मदद करेंगे। जिप सदस्य ने कहा कि आम लोगों को सड़क मार्ग से आसानी से आने जाने की सुविधा मिल सके। इसके लिए उन्होंने इस योजना को जल्द पूरा कराने की पहल की है। उन्होंने कहा कि लोगों के सरोकार के कारण वो लगातार विकास के लिए जरूरी पहल कर रही हैं।
मौके पर संजीव कुमार , महेंद्र सिंह,विवेक बहादुर, महेन्द्र यादव अशोक गुप्प्ता ,विशाल देव,संजीव सिंह ,सतेन्द्र सोनी,पूनम देवी (वार्ड सदस्य),शिमल देवी(पंच सदस्य) रंजू देवी (वार्ड सदस्य )सुशीला देवी (उपसरपंच) य कुमार सिंह,रामेश्वर साह,कामेश्वर प्रसाद गुप्ता,अरविंद गुप्ता,सुरेंद्र कुमार(पैक्स अध्यक्ष) सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।