तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के डेहरी-रोहतास सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में लोगों की लगातार जान जा रही है। रोहतास जिले के इंद्रपूरी थाना क्षेत्र के जरहा पंचायत भवन के पास ओवरटेकिंग की कोशिश कर रहे दो ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना बुधवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तिलौथू प्रखंड के नयका गांव का रहने वाला बिपिन यादव है।
वहीं तिलौथू थाना क्षेत्र के निमयाडीह के समीप एक कार ड्राइवर को झपकी लगने के कारण गेहूं के खेत में उतर गया। बच्चे के जोर से चिल्लाने के बाद ड्राइवर की नींद खुली। इस दौरान बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है। यह घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है।
इसके अलावा तिलौथू गैस एजेंसी के पास सड़क दुर्घटना में सरैया गांव के रहने वाले एक युवा घायल हो गया. युवक पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है. इससे पहले रोहतास थाना क्षेत्र के तेलकप बाजार के समीप सोमवार की रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था।