
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम नगर थाना में 17 मार्च को हुए छिनतई के मामले में कटिहार के अपराधिक रिगोह कोढा गैंग की संलिप्तता रही है। रोहतास पुलिस ने कटिहार जिले कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुबारगंज गांव में छापेमारी की थी। लेकिन संदिग्ध आरोपी पप्पु यादव उर्फ पप्पू बंजार वहां से फरार होने में कामयाब हुआ। आरोपी की बिहार के अन्य जिलों में भी आपराधिक वारदात में शामिल होने की जानकारी मिली है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि भरत तिवारी नामक सेवानिवृत कर्मचारी बैंक से पैसे निकालकर घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पैसे की छिनतई की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने करीब दस लाख रुपए पीड़ित से छिन लिए थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से तीन लाख रुपए बरामद किए है। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान कोढ़ा गैग के शामिल होने के सबुत मिले थे।

एसपी के अनुसार, पीड़ित एसबीआई की शाखा से पैसे निकालकर अपने घर गौरक्षणी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। एसपी आशीष भारती ने जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी ऑन सोन में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सासाराम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अनुसंधान में जानकारी मिली कि बुढ़ा गैंग के सदस्यों की इसमें संलिप्तता है। एसपी के अनुसार, इस गैग को स्थानीय आपराधिक गिरोहों से सूचना और सहयोग मिलता है। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम ने कटिहार जिले में छापेमारी की। लेकिन संदिग्ध आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पप्पू यादव नामक इस अपराधी के घर से तीन लाख रुपए बरामद किए। एसपी ने बताया कि पप्पू यादव उर्फ पप्पू बंजारा के सासाराम के अलावा बिहार के कई जिलों में हुए आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में रोहतास पुलिस जानकारी जुटा रही है. एसपी ने दावा किया कि इस मामले में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी के अनुसार, पप्पू यादव के खिलाफ सासाराम नगर थाने में दो मामले दर्ज है।
