डिजिटल टीम, पटना। राजधानी पटना के एक होटल में व्यापारियों ने साई भजन शिर्डीवाले साई बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली की धुन पर खूब झुमे। मौका था मथुरा की कंपनी जीएस राधा व मीरा के पायल कंपनी के 25वें वार्षिकोत्सव का। इस दौरान पूरे प्रदेश के आभूषण व्यापारियों ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर कंपनी के एमडी संजय अग्रवाल जौहरी व कंपनी के बिहार के डिस्ट्रीब्यूटर व डिहरी विधानसभा से एनडीए के पूर्व प्रत्याशी रिंकु सोनी सहित स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से केक काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम में कंपनी के एमडी संजय अग्रवार जौहरी ने कहा कि बिहार में उनकी कंपनी का अच्छा रिस्पांश मिल रहा है। अब रिंकु सोनी के पुत्र अब आर्यन इस कारोबार को संभाल रहे हैं यह कंपनी के लिए बड़ी बात है।
कार्यक्रम में विशु बाबा की टीम ने एक से एक बढ़कर गानों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चांर चांद लगाया। कार्यक्रम में आर्यन सोनी, विक्रमादित्य प्रसाद, शरद वर्मा, रामवृक्ष प्रसाद वर्मा, अमरजीत कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा सहित राज्य भर के सिल्वर आभूषण के व्यापारियों को लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा देकर सम्मानित भी किया गया।