निज संवाददाता, सासाराम। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को होली को लेकर अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने, क्राइम कंट्रोल और शराब बरामदगी के लिए लगातार कार्रवाई करने की बात कही है। सीएम ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कई निर्देश दिए। सीएम ने जिले के अधिकारियों को कहा है कि आने वाले कई त्योहारों के दौरान लगातार अभियान चलाया जाना चाहिए। इसके अलावा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि इन सब मामलों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।