डेहरी आन सोन। जिला पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु जिले में शराब तस्करों ,व्यवसायियों व माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चला रही है । एसपी आशीष भारती के अनुसार अकोढ़ी गोला थाना अंतर्गत केसोबीघा गांव में शराब का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान करीब 160 लीटर शराब बरामद किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है। इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र के तेंदुआ दुसाधी में छापेमारी के दौरान अभियुक्त प्रेमचंद कुमार को 20 लीटर देशी महुआ शराब एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकोढ़ी गोला थाना में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सोमवार को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर में प्रमोद चौधरी को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नासरीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा शिवसागर थाना अंतर्गत ग्राम-कुर्था मोड के पास से 7।5 लीटर देशी महुआ शराब, (01) मोटरसाइकिल एवं (01) मोबाइल बरामद किया गया है।