डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधीन वाले सभी कॉलेज गुरुवार से बन्द हो गए। अब 5 अप्रैल को ये कालेज खुलेंगे। महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश नारायण लाल के अनुसार विश्विद्यालय द्वारा गत दिसम्बर के अवकाश को समंजित करते यह अवकाश घोषित किया गया है। पिछले दिसम्बर में लंबित परीछा फल के निष्पादन को क्रिसमस अवकाश को रद्द किया गया था ।जिसके शेष बचे चार दिनों के अवकाश को समंजित किया गया है । उन्होंने छात्राओ से 5 अप्रैल से नियमित वर्गों में उपस्थित होने को कहा है ।