
निज संवाददाता, सासाराम। बिहार के रोहतास जिले में आयोजित होने वाली पहली किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे। इसका आयोजन करगहर में आठ अप्रैल को होने जा रहा है। जिला मुख्यालय सासाराम में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान किसान महासंघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार ने दी। इस दौरान महासंघ के नेताओं ने बताया कि करहगर के जगजीवन स्टेडियम में इसका आयोजन किय़ा जा रहा है। जिसमें किसानों, मजदूरों के अलावा सभी वर्ग के लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान नेता कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन और इसपर केंद्र सरकार की भुमिका पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान आंदोलन के आगामी स्वरुप और योजना पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में रोहतास, कैमूर और बक्सर जिले से किसानों का जुटान हो सकता है।
