डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी के मध्य विद्यालय शिवगंज में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत बाल संसद और मीना मंच के बच्चियों के द्वारा रंगोली बनाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम प्रधानाध्यापक संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया । उन्होंने बताया कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का समापन रंगोली से करने का उद्देश्य मात्र इतना ही है कि नामांकन के पश्चात हम शिक्षकों का यह दायित्व बनता है कि इन रंगोलीओं की तरह विद्यालय में नामांकित बच्चों के अंदर भी शिक्षा का रंग भरने का कार्य करेंगे ताकि यह बच्चे अपने शिक्षा के अधिकार से एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रह जाए । प्रधानाध्यापक ने बताया कि नामांकन अभियान के तहत कक्षा 1 में 30 छात्रों का नामांकन किया गयाएवं कक्षा 6 में 16। कुल 112 छात्रों का नामांकन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव मीना देवी, सदस्य ललिता देवी एवं शोभा देवी तथा विद्यालय के वरीय शिक्षक गोपाल जी प्रसाद, नसरीन, चिंतामणि कुमारी उपस्थित थी। बाल संसद एवं मीना मंच के अमृता कुमारी विभा कुमारी अंकिता कुमारी रितु कुमारी मेघा कुमारी विमला लाकड़ा आदि छात्र शामिल थे।