डेहरी आन सोन (रोहतास ) रोहतास जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुआरा गांव के पास अवैध बालू लदे ट्रकों को कार्रवाई के दौरान पुलिस बल पर पथराव किया गया था। बालू माफिया से पुलिस बल ट्रक जप्त कर थाना ला रही थी। इस मामले में थाने में 9 नामजद सहित 15 अज्ञात पर एफआईआई दर्ज कराई गई है । पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बता दें कि पुलिस ने दस बालू लदे ट्रक जप्त किया है । पुलिस आरोपी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन के अनुसार, जानकारी मिली थी सोन नदी से अवैध बालू की निकासी करने के बाद गोपी बिगहा में इसको स्टोर किया जा रहा था। पुलिस ने वहां से ट्रकों को जप्त किया था। इस दौरान सुअरा गांव के पास असमाजिक तत्वों ने पत्थर बाजी करना शुरू कर दिया । इस मामले में दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसमें से दो को पुलिस ने पूछताथ के बाद छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी में से एक झारखंड के जपला का रहने वाला धनन्जय यादव है । जबकि दूसरा सुअरा का रहने वाला रविन्द्र कुमार है। इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सुत्रों के अनुसार, इस मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया है। जिनमें सुअरा के रहने वाले संतोष यादव ,कामेश्वर यादव, विक्की यादव, छोटन यादव ,विकास यादव व भेड़िया के रहने वाले मुन्नी यादव व अन्य समेत 15 अज्ञात शामिल है। डेहरी मुफस्सिल थाने में दो FIR दर्ज की गई है।