निज संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। संकुल प्रशिक्षण केंद्र शिवगंज में संकुलाधीन प्रारंभिक शिक्षकों के दूसरे बैच का कैप्सूल कोर्स संचालन हेतु एक दिवसीय गैर आवासीय उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण पूरा हुआ। संकुल प्रशिक्षक तनवीर अख्तर ने बताया कि वैश्विक आपदा कोरोना ने शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। वर्तमान सत्र में बच्चों में कई मामलों में विकास नहीं हो पाया है। लर्निंग लॉस की समस्या के अंतर को कम करने के लिए शिक्षकों को विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। जिसके लिए 60 दिनों तक छात्रों को कैप्सूल कोर्स पढाया जाएगा। इससे छात्र सहज वातावरण में नई क्लास के सिलेबस की पढ़ाई कर सकेंगे। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर कोविड काल में छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने का कार्य इसके लिए जारी रहेगा। जिसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षक दल में जगदीश प्रसाद और चिंतामणी कुमारी मौजूद थे। इसमें नसरीन, रमेश कुमार सिंह, देवंती कुमारी, कुसुम कुमारी के अलावा कई शिक्षकों ने भाग लिया।