डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोरोना संक्रमण का एक ब़ड़ा मामला सामने आया है। डेहरी अनुमंडल के जेम्स संस्थान की इंद्रपूरी कैम्पस में रैंडम जांच के दौरान 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिसकी जानकारी मिलने के बाद जिले के सीएस गुरुवार को वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स संबंधित उचित निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित फिलहाल होम आईसोलेट हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इससे पहले पूरे जिले में लगभग दो दर्जन लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं। सीएस ने लोगों से दो गज की दूरी का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अनिवार्यता बताई है।
सासाराम से एक अन्य खबर के अनुसार, पूरे जिले में गुरुवार को कोरोना के दो मरीज मिले हैं। फिलहाल यहां कुल संख्या 29 है। इस कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा कई अन्य जगहों में जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। ट्रेन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है। इसके अलावा सैंपल भी कलेक्ट किया जा रहा है।
नियमों की अवहेलना बनी सबसे बड़ी परेशानी सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं करना है। यात्री बसों में बीना किसी भय के लोगों की भीड़ जमी रह रही है। इस दौरान लोग भेड़ बकरियों जैसे बेतरतीब तरीके से गाड़ियों में ,सवार रह रहे हैं।