मदन कुमार, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ और नीतीश सरकार के कारनामों के खिलाफ वाम दलों के नेतृत्व वाली डेहरी डालमियानगर नगर परिषद कर्मचारी संघ के मजदूरों ने काम बंद रखा। इस दौरान रोषपुर्ण प्रदर्शन किया गया है। सभा को संबोधित करते हुए एक्टू के जिला सचिव कॉमरेड अशोक कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानून को बनाकर आम लोगों की परेशानी खड़ी की है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के जनविरोधी कार्यों के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर मजदूर नेता मनोज राम, अशोक राम, जुगनू राम, , छोटन राम, लक्ष्मीना देवी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी मौजूद थे।