डेहरी ऑन सोन। डालमियानगर में फुटबॉल मैच के फाइनल मुकाबले में यूपी के मिर्जापुर की टीम ने डालमियानगर की टीम को 1-0 से मात दी। इस दौरान लंबे समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरडी सिंह और डॉक्टर उदय कुमार सिंहा, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, डॉ मालिनी राय थे। मैंच की शुरुआत में अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस दौरान सभी को खेल भावना के साथ निरंतर प्रगति करने की बात कही। अतिथिय़ों ने कहा कि खेल के माध्यम से डालमियानगर में नई रौनक देखने को मिल रही है। कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद यहां के पूर्व खिलाड़ी बुधन, दलाई और बीपी सिंह को श्रद्धांजली दी गई। मैंच के आयोजन आरके सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि डालमियानगर में किसी समय ऐसी रौनक थी कि यह पूरी रात चमकता था। लेकिन वीरानगी वाले इस इलाके में इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से वो वीरानगी दूर होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से लोगों का सरोकार इस धरती से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर उदय कुमार सिंहा ने कहा कि डेहरी-डालमियानगर की धरती पर इस तरह का प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से यहां पर जो चहल पहल देखने को मिल रही है। उससे लोगों को काफी उत्साहित होने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि फुटबाल खेल से लोगों की दूरी देखने कोमिल रही है। लेकिन इससे इसके प्रति एक सकारात्मक माहौल बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल से लोगों की प्रतिभा का विकास होता है इसके अलावा लोगों को नकारात्मकता से खुद को दूर करने में मदद मिलती है।
पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने आयोजकों के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपने इलाके में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस तरह के प्रयास से युवाओं के अंदर खेल भावना को विकसित करने में मदद मिलेगी।
मैच रेफरी फऱरुद्दनी अंसानी सीटी बजाकर खेल को शुरू करने की घोषणा की। मैच में शुरुआती दौर में दोनों टीमों के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली। लेकिन डालमियानगर टीम के खिलाड़ियों की एक गलती के कारण पूरा पाला मिर्जापुर की टीम के पक्ष में चला गया। इस दौरान राजेश कुमार सिन्हा, ब्रजमोहन सिंह, समाजसेवी प्रोफेसर रणधीर कुमार सिंह, सोनू सिंह के अलावा बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। मैच में रेफरी की भूमिका सुनील शरद और रवि शेखर निभा रहे थे।