डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बीएमपी गेट के पास के मार्केट में बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चार दुकानों में सेंधमारी की खबर मिली है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि लगभग 90 हजार के नगद औऱ सामान की चोरी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना पर व्यवसाईयों ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।