डिजिटल टीम, हाजीपुर। यात्री सुविधा में उन्न्नयन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ स्टेशन पर 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक यार्ड रिमाडलिंग हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है जिसके फलस्वरूप इस स्टेशन से होकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने/खुलने वाली 06 स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तथा 02 ट्रेनों को नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
🔸02 से 04 अप्रैल, 2021 तक आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
🔸02 से 04 अप्रैल, 2021 तक जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर- अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
🔸 04 अप्रैल, 2021 को अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
🔸02 अप्रैल, 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
🔸03 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
🔸 04 अप्रैल, 2021 को कोलकाता से चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलायी जायेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
🔸05 अप्रैल, 2021 को सीतामढ़ी से चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
🔸05 अप्रैल, 2021 को दरभंगा से चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।