अकोढीगोला (रोहतास)। हम अपनी संस्कृति से हर दिन दूर होते जा रहे हैं। गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से इसके नजदीक आने का मौका मिलता है। इससे समाज में एकता, भाईचारा, सद्भावना और प्रेम बढ़ता है। उक्त बातें समाजसेवी सोनू सिंह ने अकोढीगोला प्रखंड के बिसेनीकला गांव में मां काली पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गांवों में ऐसे आयोजन से हम आपसी मतभेद भूलाकर एक दूसरे के नजदीक आते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जरूरी है कि बेहतर शिक्षा के अवसर को हासिल किया जाए। जिससे हमारे यहां के लोग पूरे देश में अपने इलाके का नाम रौशन कर सके। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर सोनू सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, रिंकू सिंह, बीएसपी के जिला प्रभारी भैयाराम भारती, बीएसपी के जिला उपाध्यक्ष संजय राम, समाजसेवी संजय गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान नाटक-चाची भईली चंडालीन हाय रे महरारू का मंचन किया गया। जिसका वहां मौजूद दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह ने की। जबकि मंच संचालन राधेश्याम सिंह ने किया। इस मौके पर आरजेडी के जिला महासचिव पप्पू यादव, सुर्दशन पासवान, हरिकेश पासवान, उतम सिंह, भरत राम, विजय पासवान, अमरेन्द्र सिंह, उप मुखिया देशपति मौर्य, पत्रकार मदन कुमार, सुरेंद्र तिवारी आदि लोग शामिल हुए। पूरी रात दर्शकों एवं श्रोताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।