डेहरी ऑन सोन। डेहरी अनुमंडल शहर से लेकर गांव तक सुबह से ही होली मिलन की धूम रही। डेहरी अनुमंडल विधिक सघ परिसर स्थित हनुमान मंदिर के निकट विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे उर्फ मुटर पांडे नेतृत्व में अधिवक्ताओं के सहयोग से होली के अवसर पर होली गायन का आयोजन किया गया जहां ढोलक झाल मजीरे पर पारंपरिक होली गीत के आयोजन पर अधिवक्ताओं झूमते नजर आए। होली गायन में व्यास के शो भारती गिरजानंद ठाकुर वही ख्याति प्राप्त स्टार तबला वादक पार्षद संजय शर्मा नाल वादक हिरदया श्याम बिहारी आदि कलाकारों ने हनुमंत लेकर अबीर घुमताडे अयोध्या नगरिया होली गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे अवर निबंधन पदाधिकारी योगेश त्रिपाठी को पूर्व अध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उन्होंने आज सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर तथा अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी इस मौके पर योगेश त्रिपाठी ने कहां की होली प्रेम भाईचारे का संदेश देता है।
इस मौके पर रेलकर्मी लेखक पत्रकार वीरेंद्र पासवान, वरिष्ठ पत्रकार मदन कुमार, अधिवक्ता मिथिलेश सिन्हा, मुनमुन पांडे, प्रवीण दुबे, रितेश कुमार, गोपाल राम, अमरनाथ सिंह, रवि कुमार, संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, धनंजय सिंह, कमल सिन्हा, उमेश यादव, रंजीत दुबे, अजय कुमार, चंद्रिका राम मोती पासवान रामदेव सिंह विनोद कुमार पाल रविंद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
विधायक ने निजी होटल में किया होली मिलन समारोह का आयोजन
विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जमकर रंग और गुलाल उड़े। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा होली की शुभकामना दी । विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार हमारी परंपरा और संस्कृति को दर्शाता है। जिसमें लोग अपनी ईर्ष्या द्वेष और भेद सब को भूलकर एक दूसरे के गले मिलते हैं। इस मौके पर राजद के काफी संख्या में नेताओं कार्यकर्ता उपस्थित थे।