डिजिटल टीम, हाजीपुर। होली पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के किऊल, गया, नवादा, सासाराम, पं। दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रूकते हुए भागलपुर और नई दिल्ली के बीच 02349/02350 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर- नई दिल्ली होली स्पेशल दिनांक 05 एवं 12 अप्रैल को तथा 02350 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल दिनांक 06 एवं 13 अप्रैल को चलेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर- नई दिल्ली होली स्पेशल भागलपुर से 17ः40 बजे खुलेगी तथा अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20ः00 बजे किऊल, 21ः22 बजे नवादा 23ः20 बजे गया और 00।28 बजे सासाराम 01ः50 बजे पं। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 12ः35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 02350 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल नई दिल्ली से 06 एवं 13 अप्रैल को 23ः45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10ः50 बजे पं। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11ः57 बजे सासाराम, 13ः25 बजे गया, 15ः08 बजे नवादा, 17ः40 बजे क्यूल रूकते हुए 20ः00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 03, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे ।