डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बेटियां ईश्वर की दी हुई अनमोल रत्न होती है। उनके सफलता से ये साफ दिखता है कि उनकी अहमियत कतई भी कम नहीं है। यह बातें जेडीयू नेता रिंकु सोनी ने स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के द्वारा डेहरी निवासी गोपाल प्रसाद की पुत्री नन्दिनी कुमारी के सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नंदनी ने समाज और जिले का नाम पूरे देश में रौशन किया है। इससे साफ दिख रहा है कि आज के दौर में वो हर फिल्ड में कदम कदम से ताल मिलाकर चल रही है। चौधरी मुहल्ले की नन्दिनी ने एसएससी एमटीएस की परीक्षा में पूरे देश में 71वां स्थान पाया है। इस दौरान संस्थान के सुनील शरद ने कहा कि माता पिता के सहयोग और प्रेरणा से इस तरह की सफलता सुनिश्चित हो सकी। परिवार और समाज के सहयोग और उचित मार्गदर्शन से ही विकास संभव है। इसी तरह वो पूरे देश में अपना नाम रौशन करेंगी। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सच्चिदानंद प्रसाद, SSVASS के नगर अध्यक्ष संतोष सोनी, नगर महामंत्री विक्की सोनी, पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र सेठ सहित कई लोग मौजूद थे।