डेहरी ऑन सोन रोहतास. अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ी गोला प्रखंड स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार की देर शाम पत्रकारों ने जमकर होली खेली । एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। पत्रकारों ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरंजन किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत पपु दुबे व अरुण गुप्ता ने किया । आगंतुक पत्रकारों को अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय खो खो खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए उपहार दिया गया। डेहरी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह के पुत्र राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि होली प्रेम भाईचारे का पर्व है इसमें आपस में मिलजुल कर मनाने का आनंद ही कुछ और है उन्होंने अकोढ़ी गोला जिला परिषद नीतू सिंह की ओर से अकोढ़ी गोला क्षेत्र सहित पूरे जिले वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।
कार्यक्रम में डेहरी प्रेस क्लब के संयोजक मदन कुमार और अध्यक्ष अजय कुमार ने कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार पप्पू दुबे ,अरुण कुमार, अशोक कुमार के अलावे समाज सेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर अधिवक्ता वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र, जगनारायण पांडेय, चंद्रगुप्त मेहरा, जितेंद्र कुमार सिंह, राना सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, मदन कुमार, अजय कुमार, गोलू सिंह, मिथिलेश पासवान ओमप्रकाश पांडेय, अरुण सिंह, राकेश राही, केवल कुमार, विकास चंदन, रवि पांडे कमलेश मिश्रा, रबिकेश उपाध्याय, सिंटू सिंह, उदय पांडेय राहुल कुमार संजय तिवारी राकेश कुमार सुरेंद्र तिवारी, अनिल सिंह समेत दर्जनों प्रिंट व इलेक्ट्रिकल मीडिया के पत्रकार के अलावे डेहरी विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे, उत्तम सिंह, रंगो सिंह, सुदर्शन पासवान, विजय पासवान, रमेश सिंह आदि मौजूद थे।