निज संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)। नौहट्टा प्रखंड के बाबा वॉलीबॉल क्लब पड़रिया ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था। फाइनल मैच शुक्रवार की शाम बनाही बनाम पड़रिया के बीच खेला गया। इस मैच में पड़रिया की टीम 2-1 से मैच जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। राजन दुबे को मैन ऑफ द सिरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच सतीश कुमार को दिया गया। आयोजको ने विजेता व उपविजेता टीम को संयुक्त रूप से शिल्ड व कप देकर सम्मानित किया । मौके पर आयोजक बेला मिश्र, पुर्व मुखिया बलराम सिंह, उम्मत रसूल, हरिशंकर मिश्रा, रविंद्र राम , ऋषि कांत दुबे, बबलू पाठक, उज्जवल दुबे ,चाँद चौबे,दीपक सिंह,मदन महतो, अमित मिश्रा, विक्की मिश्रा, बिनय मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, बसन्त मिश्रा, मुकेश मिश्रा, बृज मोहन मिश्रा,रंजीत मिश्रा आदि मौजूद थे।