डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को कुंड चौक से लूट कांड में फरार एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दिनारा थाना अध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि दिनारा थाना कांड संख्या 47/2019 के तीन साल से फरार अभियुक्त भानस ओपी क्षेत्र के कटियारा निवासी रवि सिंह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2019 में बालदेव उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त आदेशपाल दिनारा निवासी नथुनी सिंह अपने पुत्र अजय के साथ स्टेट बैंक से लगभग तीन लाख रुपए निकाल कर मोटरसाइकिल से दिनारा आ रहे थे कि अपराधियों ने एन एच-30 पर नौवा गांव के पास उनका रुपया लूट लिया था। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि एसपी आशीष भारती के निर्देश पर जघन्य एवं संज्ञेय अपराध के वांछितों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नौवा लूट कांड में संलिप्त रवि सिंह की भी गिरफ्तारी की गई है।