डिजिटल टीम, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नवीनगर के एक कपड़ा दुकान में होली के दिन भीषण आग लगने की जानकारी मिल रही है। माना जा रहा है कि इस कारण करोड़ों रुपए का कपड़ा और रेडीमेड जलकर राख हो गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के लिए सात दमकल वहां इस काम में लगी हुई है। घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अलावास्थानीय बीडीओ, सीओ के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला पहुंचा हुआ है।