डिजीटल टीम, रांची। बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के मनकोसी राहुल नगर दलित टोला में होलिका दहन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान 3 बच्चे पकवान लेकर होलिका पूजा के लिए पहुंचे हुए थे। होलिका दहन के तैयार की गई लकड़ी और झाड़ी में आग लगाने के बाद प्रचंड वेग में तीनों बच्चे आ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद तीनों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही है। इनके नाम रोहित मांझी, नंदलाल मांझी और उपेंद्र मांझी है। अचानक हुई इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। सूत्रों का कहना है कि ग्रामीणों ने पुलिस को बिना जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बारे में लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं।
अमर उजाला की एक खबर के अनुसार, बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मितेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद सोमवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस संबंध में थाने में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।