डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रपूरी बराज के पास सोन नदी में डूबने से चार किशोर के डूबने की जानकारी मिल रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले के दावथ थाना क्षेत्र के कोवाथ दर्जी मोहल्ला के रहने वाले ये किशोर इंद्रपुरी डैम घूमने के लिए मंगलवार शाम को पहुंचे थे। इसी दौरान स्नान करने के क्रम में पैर फिसलने ने गहरे पानी में चले गए। बीडीओ, सीओ, पुलिस निरीक्षक की मौजूदगी गोताखोर डूबे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। इन किशोरों के नाम मोहम्मद शाहनवाज कुरेशी, ओसामा इदरीसी, प्रिंस उर्फ राजा बाबू और सल्लू इदरीसी है। गोताखोर इनकी तलाश कर रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक डूबे किशोरों की बरामदगी नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर इंद्रपूरी एसएचओ के बीडीओ अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, पुलिस अंचल निरीक्षक विनय कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद है।