डेहरी ऑन सोन( रोहतास) रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के डेहरी तिलौथु राजमार्ग पर बीएमपी पुलिस केंद्र के पास मंगलवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस दौरान एक बाइक सवार एएसआई की मौत हो गई। जबकि एक ग्रामीण के घायल होने की जानकारी मिल रही है। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों को ह़ास्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सुभाष चौधरी का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रपूरी थाने में पदस्थापित मृतक पुलिसकर्मी बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना बक्सर के महुआरी का रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बीएमपी के अधिकारी और स्थानीय पुलिस के एसएचओ मौके पर पहुंचे।