डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस को जिगना हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने घटना के तीन घंटे के अंदर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि होली के दिन दोपहर में दो पक्षों के बीच ईट-पत्थर और गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में 6 लोग जख्मी हुए थे। जबकि एक व्यक्ति की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी। इस मामले में एसपी के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व वाली इस टीम ने पहले और दूसरे पक्ष के 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।