डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बीजेपी नेता अजय कुमार सिंह पार्टी संगठन से काफी नाराज है। उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी काम करने वालों में संगठन में तरजीह देने काम किया जा रहा है। जबकि अनुशासन में रहकर पार्टी के विस्तार के लिए काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला संगठन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने प्रदेश संगठन से इस पर विशेष ध्यान देने और लगाम कसने की जरूरत है। उन्होंने इस मसले पर बीजेपी के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से हर कदम पर साथ देने वालों की लगातार अनदेखी की जा रही है।