रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस दौरान रांची हॉट्स्पॉट जिले के तौर पर सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बुधवार को मिले 693 संक्रमितों में 351 पॉजिटिव लोग रांची में मिले हैं। बताया जा रहा है कि 122 संक्रमित इससे बाहर आए हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 2825 हो चुकी है। न्यूज 18 डिजिटल की एक खबर के अनुसार, झारखण्ड में अब तक 58 लाख 81 हजार 206 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 01 लाख 24 हजार 201 संक्रमित मिले हैं, आज 122 संक्रमित के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 20 हजार 263 हो गयी है तो अब तक 01 हजार 113 लोगों की जान कोरोना ले चुका है। राज्य में कोरोना का सात दिनों का ग्रोथ रेट बढ़कर 0।26% हो चुका है। जबकि यह रेट 1600-1700 दिनों का था। जबकि लगभग 6 महीने बाद रिकवरी रेट 97% से कम हुआ है। फिलहाल रिकवरी रेट 96।82 % का है तो मोर्टेलिटी रेट भी 0।89% है।
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट जरूरी
राज्य के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने सभी जिलों के डीसी को लिट्ठी लिखी है। जिसमें थ्री टी यानि टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर सभी को विशेष ध्यान देने को कहा गया है। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराने, रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन करने और कोरोना संक्रमित के कम से कम 30 कांटेक्ट ट्रेसिंग की पहचान करने के बाद अनिवार्य तौर पर जांच करने को कहा गया है।